खास खबरछत्तीसगढ़

प्रथम पुण्यतिथि में स्व. जोगी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए

जोगी जी द्वारा कबीरधाम में प्रदेश का पहला शक्कर कारखाना कम समय मे स्थापित कर जिलावासियों को सौगात दिया गया – सुनील केशरवानी

जोगी जी के बताए मार्ग में चलना और उनके सपनों को पूरा करना सच्ची श्रध्दांजलि -सुनील केशरवानी

जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा करने का लिया संकल्प – सुनील केशरवानी

अमीर धरती में गरीब लोगों के विरोधाभाष तोड़ेंगे, छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का राज लाएंगे – सुनील केशरवानी

कवर्धा – छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रथम पुण्यतिथि को जिलाभर में जनता कांग्रेसीयो ने श्रद्धांजलि व श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि जिला के विभिन्न विभिन्न क्षेत्र में कार्यकर्ताओ द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गरीब,असहाय,बुजुर्ग,अनाथ बच्चों को भोजन-फल वितरण कर संगोष्ठी सहित अनेक कार्यक्रम कर स्व .जोगी को याद किया गया। इसी कड़ी में नगर पंचायत बोड़ला मे जनता कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र स्वर्गीय अजीत जोगी एक युग पुरूष थे।जोगी जी के बताए मार्ग में चलना और उनके सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रधांजली होगी । जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि अमीर धरती में गरीब लोगों के विरोधाभाष तोड़ेंगे, छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का राज लाएंगे । जोगी जी एक गरीब आदिवासी के घर में जन्म लेकर प्रोफेसर, पत्रकार, वकील, आईपीएस, आईएएस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, विधायक, सांसद बने, भारतीय राजनीति से लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किए। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में पद यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ को पग-पग नापे है ।अपने मुख्यमंत्रित्व काल में देश में सर्वप्रथम धान का कटोरा छत्तीसगढ़ के किसानों के एक एक दाना धान खरीदी की शुरुआत जोगी ने ही की। कबीरधाम में प्रदेश का पहला शक्कर कारखाना कम समय मे स्थापित कर जिलावासियों को सौगात दिया गया । अजीत जोगी जी के स्वर्गवास हो जाने के बाद भी छत्तीसगढ़वासियो के दिल मे रहते है । ब्लॉक अध्यक्ष दलीचंद ओगरे और शहर अध्यक्ष वसीम सिध्क्की ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखम्ब, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, नई राजधानी की परिकल्पना स्व. जोगी ने की थी। अपने तीन साल के कार्यकाल में स्व. जोगी जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में एक नई पहचान दिलाई। छत्तीसगढ़ की मजबूत आधारशिला रखी। अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ने कहा कि दूरदृष्टिता की सोच रखने वाले स्व. जोगी छत्तीसगढ़ में स्वराज लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की स्थापना किए। इसमें राज्य के हजारों लाखों कार्यकर्ता जुड़े। वर्ष 2018 के विधानसभा में पार्टी गठबंधन को सम्मान जनक 14 प्रतिशत वोट के साथ 7 सीटें मिली। चिल्फी रेंगाखार ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश झारिया ने कहा कि स्व. जोगी 29 मई 2020 को अपना देह त्याग कर हमेशा के लिए अमर हो गए हैं,लेकिन उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए राज्य के हजारों लाखों जोगी कांग्रेसी आज संकल्पित हैं। कार्यक्रम में रामदास पटेल ,जे डी मानिकपुरी ,अनिल निर्मलकर ,वचन दास मानिकपुरी ,जलेश धुर्वे ,मानस धुर्वे सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Related Articles

Back to top button