कोटा- आश्रम वाले बाबा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले मामले में कोटा पुलिस ने अपराध पंजी बद्ध किया। कोटा- आश्रम वाले बाबा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले मामले में कोटा पुलिस ने अपराध पंजी बद्ध किया। Kota – In the fatal attack on Baba with ashram, Kota police registered a crime.
कोटा- आश्रम वाले बाबा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले मामले में कोटा पुलिस ने अपराध पंजी बद्ध किया।
भूपेंद्र की खबर
कोटा थाना अंतर्गत ग्राम धनरास में रहने वाले बाबा स्वामी अड़गड़ेनंदजी महराज व अन्य एक महिला के ऊपर 27 मई को हुए प्राणघातक हमले के मामले में कोटा पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ भादवि की धारा 294-323-34-452, 506 पंजीबध्द करते हुए आरोपीयों की पतासाजी शुरू कर दिया गया है।
इससे पुर्व में भी 15 मई को आश्रम में गाँव के कुछ लोगों के द्वारा लोहे के चिमटे से वार किया गया था, जिसकी सुचना कोटा पुलिस को दिया गया और एफआईआर कराया गया था, जिस पर थाना प्रभारी कोटा के द्वारा आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी। उसके बाद पुनः 27 मई को एक बार फिर से आश्रम में बाबा के ऊपर हमला किया गया।
बार बार आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग बाबा के ऊपर हमला क्यों किया जा रहा हैं, हमले का कारण क्या है, आखिरकार उस आश्रम में ऐसा क्या है, आश्रम में बार बार हमला कौन करवा रहा है।
फिलहाल ये जांच का विषय है, इस पुरे मामले की सूचना कोटा पुलिस को दे दिया गया है और कोटा थाना प्रभारी द्वारा जांच की बात कही गई है।
हमले के मामले में शामिल आरोपीयों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा की हमला हो रहा है या करवाया जा रहा है।