ग्राम पंचायत हथमुड़ी में कोरोना वैक्सीनेशन हेतु डोर टू डोर जन जागरण Door to door mass awakening for corona vaccination in Gram Panchayat Hathmudi

।। ग्राम पंचायत हथमुड़ी में कोरोना वैक्सीनेशन हेतु डोर टू डोर जन जागरण ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जहां पर गांव गांव में रैली, मुनादी एवं अन्य माध्यमों से जन जागरण लाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। वहीं पर ग्राम पंचायत हथमुड़ी में शासकीय अमलो एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा डोर टू डोर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 45 प्लस उम्र के माताओं, बहनों एवं भाइयों को जन जागरण किया गया। सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत हथमुड़ी में अब तक 225 से ऊपर 45 प्लस के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। विगत दिनों किए गए जन जागरण अभियान में कुंडा नायब तहसीलदार प्रकाश यादव, हथमुड़ी सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी, सचिव दुलारी राम साहू, उप सरपंच श्रीमती शशि गोवर्धन चंद्रवंशी, नंदलाल चंद्राकर समाजसेवी एवं जिलाध्यक्ष सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज जनपद सदस्य पंडरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक देवेश वैष्णव, श्रीमती प्रेमा भेड़िया, प्राथमिक विभाग के प्रधान पाठक खेमलाल साहू, सहायक शिक्षक राठौर, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 के कार्यकर्ता एवं सहायिका साथ ही साथ ग्राम में कार्यरत मितानिन एवं ग्राम के विभिन्न स्व सहायता समूह के महिलाओं ने आकर 45 प्लस के लिए डोर टू डोर संपर्क किया ।।