छत्तीसगढ़

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा बस्तर पुलिस को ग्लूकोन-डी व हैण्ड सैनेटाइजर का वितरण Distribution of Glucon-D and Hand Sanitizer to Bastar Police by Reliance Foundation.

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा बस्तर पुलिस को ग्लूकोन-डी व हैण्ड सैनेटाइजर का वितरण।

जगदलपुर । रिलायंस फाउंडेशन के जिला प्रबंधक श्री चंद्रप्रकाश हलदल व प्रोग्राम सपोटर श्री विवेक श्रीवास द्वारा कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान लगातार ड्यूटी पर तैनात बस्तर पुलिस के जवानों के लिये 5000 नग ग्लूकोन-डी व 500 नग हैण्ड सैनेटाइजर का वितरण किया गया। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा दिये गये ग्लूकोन-डी व हैण्ड सैनेटाइजर को बस्तर जिले में कोविड महामारी के विरूद्ध लगातार ड्यूटी करने वाले पेट्रोलिंग ड्यूटी, फिक्स पाईट ड्यूटी, कोविड सेंटर में लगे जवानों, मेडिकल कॉलेज ड्यूटी में लगें अधिकारियों व कर्मचारियों, 5वीं वाहिनी से कोविड ड्यूटी में लगे जवानों व जिले के अन्य सभी थाना-चौकी से कोविड ड्यूटी में लगे स्टॉफ को वितरित किया गया। इस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने रिलांयस फाउडेंशन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button