खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

बीआरएम ने बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल (बीआरएम) ने कोरोना संक्रमण काल के बावजूद बनाया उत्पादन का नया पाली रिकॉर्ड। 25 मई, 2021 को बीआरएम ने रात्रि पाली में 16 एमएम टीएमटी बार की रोलिंग करते हुए 470 बिलेट्स अर्थात 974 टन की रोलिंग कर एक नया पाली रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की। बीआरएम ने इससे पूर्व 10 मार्च, 2021 को रोल किये गये 455 बिलेट्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
इसी प्रकार बीआरएम ने 20 मई, 2021 को 10 एमएम टीएमटी बार के रोलिंग का सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड कायम करने में सफलता हासिल की। इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए 863 बिलेट्स की रोलिंग करते हुए 1779 टन उत्पादन किया। इस उपलब्धि पर भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने बीआरएम बिरादरी को बधाई देते हुए कहा कि हमें भविष्य में और भी नये रिकॉर्ड कायम करना है। साथ ही उन्होंने बीआरएम बिरादरी से अपील की कि हमें शीघ्र ही 75000 टन प्रतिमाह के मापित क्षमता को पार करना है।

Related Articles

Back to top button