खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कोरोनाकाल के कारण काबुली बाबा का नही मनेगा धूमधाम से उर्स

दुर्ग छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध दरगाह हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली र.अ.पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग (छ.ग.) का सालाना उर्स पाक कार्यक्रम कोविड-19 की महामारी को देखते हुए कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रकाश दे्रसलहरा अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी के निर्देश पर इस वर्ष भी स्थगित किया जाता है, उर्स पाक कार्यक्रम के लिए हिन्दुस्तान के प्रसिद्ध कव्वालों को आमंत्रित किया गया था, उन्हें भी कार्यक्रम के स्थगन की सूचना दे दी गई है। लॉक डाऊन समाप्त होने के पश्चात् शासन से अनुमति लेकर कमेटी के द्वारा चादर पोशी व लंगर का इन्तेजाम किया जायेगा। बाबा काबुली के चाहने वालों से अनुरोध हैं, इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए कमेटी को सहयोग व संबल प्रदान करेंगे। यह जानकारी रऊफ कुरैशी जनरल सेक्रेटरी द्वारा दी गई।