छत्तीसगढ़
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 मई को संपन्न Agriculture mass media committee meeting concluded on May 20

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 मई को संपन्न
बिलासपुर कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 मई 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से आॅनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। इस बैठक में माह जून 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये हैं।
कार्यक्रम का प्रसारण 1 जून से 30 जून तक रात्रि 7ः30 से 8ः00 बजे तक किया जायेगा। जिसमें प्रमुख रूप से वन विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन, रेशम विभाग एवं उद्यान विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी।
अजय शर्मा संभाग प्रमुख