खास खबरछत्तीसगढ़

नगर पंचायत बोड़ला अध्यक्ष के द्वारा वार्ड क्रमांक 08 में कराया गया बोर खनन का कार्य

कवर्धा, बोड़ला: नगर पंचायत बोड़ला में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए एवं नगर में हो रहे जल की समस्या को दूर करते हुए माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर जी के नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति सावित्री साहू जी के प्रस्ताव में बोड़ला नगर के वार्ड क्रमांक 08 में गौठान के पास बोर खनन का कार्य कराया गया सावित्री साहू जी ने माननीय अकबर जी से निवेदन कर दो पाइंट बोर खनन स्वीकृति कराया था जिसमे से एक बोर वार्ड क्रमांक 8 में आज हुआ है और वार्ड क्रमांक 14 भी कल होगा जिस से नगर के लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके नगर में वार्ड क्रमांक 08 के नागरिकों के द्वारा जल संकट को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष को अपनी समस्या से अवगत कराया । जिस पर अध्यक्ष महोदया के द्वारा तत्काल इस विषय पर निर्णय लिया गया। और महज कुछ ही दिनों में इस समस्या का निवारण भी किया गया । बोर खनन से वार्ड के नागरिको ने अपनी खुशी व्याप्त की है और कहा कि अब हमे इस पानी की किल्लत से अब आजादी मिल गयी है कहते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष का साधुवाद किया । इस मौके पर वार्ड के पार्षद श्री भरत गुप्ता ,अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामचरण साहू ,सभापति शमशाद बेगम, ओमप्रकाश शर्मा ,परदेशी यादव नगर पंचायत कर्मचारी सहित नगरवासी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button