कवर्धा सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के पदाधिकारी ने बस्तर के सिलगेर घटना के खिलाफ अपने,अपने घर से प्रदर्शन किया।और बस्तर में मानव रक्षा व शांति स्थापना करने की अपील किया। जिला अध्यक्ष सगनू ध्रुवे व जलेश ध्रुवे मीड़िया प्रभारी ने सिलगेर घटना की निंदा करते कहा है सुकमा,बीजापुर जिले के सरहद में पुलिस कैम्प खोले जाने का विरोध ग्रामीणों कर रहे थे,लेकिंन अचानक गोली चलने से तीन निर्दोष आदिवासी की मौत व 50 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गये मीड़िया के माध्यम से जानकारी मिला है,और इस घटना के दोषी लोगों के ऊपर जल्द,से जल्द कार्यवाही की माँग समाज करता है।व बस्तर सिलगेर घटना के खिलाफ में कवर्धा जिला के कई गाँवों में सर्व आदिवासी समाज से जूड़े लोगों ने अपने घर से पोस्टर पकड़ कर प्रदर्शन और कार्यवाही की माँग किया , इस दौरान नैनसिंह मेरावी,धनसिंह ध्रुवे, तूलस पन्द्राम,राकेश मेरावी,आत्माराम मेरावी,मानस ध्रुवे रतन ध्रुवे सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज से जूड़े लोगों ने प्रदर्शन किया।
Related Articles
निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बिक्री करने वाले संस्थानों पर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही
July 20, 2020
भानपुरी में ब्लॉक स्तरीय अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम की प्रशिक्षण हुई समपन्न, 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षणCongress leader Ratnavali Kaushal met Venugopal in Delhi* Training of block level Angana Ma education program completed in Bhanpuri, 200 Anganwadi workers took training
August 17, 2021
Check Also
Close