जेटिंग मशीन से सुधारा जाएगा सीवेज सिस्टम,तीन जेंटिंग नग मशीन पहुंची भिलाई निगम

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सीवेज सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए सक्शन कम जेटिंग मशीन खरीदने की स्वीकृति मिली थी। अब 3 नग नई मशीन के आने के बाद निगम क्षेत्र के घरों और कॉलोनियों के सीवेज चेंबर से गंदगी निकालने का काम और शीघ्रता से होने लगेगा। अमृत मिशन के सैप्टेज मैनेजमेंट घटक के तहत मशीन खरीदने हेतु राज्य शहरी विकास अभिकरण से विभिन्न शर्तों के साथ अनुमति प्राप्त हुई थी। अनुमति मिलने के उपरांत निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर विभागीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए मशीन की खरीदी की गई है, एक मशीन की कीमत 4475000 रुपए है! भिलाई निगम क्षेत्र में सीवेज के चेंबर से गंदा अपशिष्ट को निकालने हेतु 3 नई मशीन आ चुकी है। शहर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु तथा सिवेज सिस्टम की सफाई को और बेहतर तरीके से करने के लिए शासन से जेटिंग मशीन की मांग की गई थी, जिस पर 3 नग सक्शन कम जेटिंग मशीन खरीदी गई है। वाहन शाखा के प्रभारी वेशराम सिन्हा ने बताया कि निगम क्षेत्र के घरों और कॉलोनियों के चेंबर से अपशिष्ट गंदगी निकालने के लिए खरीदी गई मशीन की क्षमता 9000 लीटर की है, जिससे निगम के रहवासी क्षेत्रों से सेप्टिक टैंक व चेंबरों को खाली कर एवं इसकी सफाई के लिए आने वाले मांग को शीघ्रता के साथ किया पूरा किया जाएगा। विदित हो कि पूर्व से सक्शन यूनिट की एक वाहन 9000 लीटर क्षमता की निगम के पास उपलब्ध है साथ ही 4000 लीटर क्षमता वाली दो वाहन उपलब्ध है! अब तीन नई मशीन आने से इस कार्य में तीव्रता आएगी!
जानें क्या है नई मशीन की खासियत सक्शन कम जेटिंग मशीन की खासियत की बात करें तो यह 9000 लीटर की क्षमता रखता है! इसमें दो टैंक स्थापित है एक टैंक 5000 लीटर पानी धारण कर सकता है तथा दूसरा टैंक 4000 लीटर मल मूत्र/ अपशिष्ट को स्टोर कर सकता है! सीवेज लाइन चोक होने पर मशीन में स्टोर पानी की सहायता से प्रेशर देकर चोक को समाप्त किया जा सकता है! सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय के लिए भी यह बेहद उपयोगी है! इसमें पानी का प्रेशर इतना अधिक है कि अग्निशमन यंत्र के रूप में भी यह काम कर सकता है! भिलाई क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड, वैशाली नगर, जवाहर नगर एवं नेहरू नगर जैसे क्षेत्रों में सीवेज लाइन बिछी हुई है! रहवासी भी प्रति ट्रिप के अनुसार निर्धारित शुल्क देकर इस वाहन से गंदा अपशिष्ट निकलवा सकते हैं! इस मशीन के संबंध में निगम कर्मचारियों प्रशिक्षित करने के उपरांत इसे जल्द ही उपयोग में लाया जाएगा!