कोरोना संक्रमण को रोकने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर कांकेर को एक लाख एक सौ ग्यारह रू.का आर्थिक सहयोग व 100 नग N 95 मास्क सौंपा तथा मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति में काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की मांग पर आश्वस्त किया To prevent corona infection, Chhattisgarh Teachers Association handed over financial assistance of Rs.1 lakh one hundred eleven and 100 nos N 95 masks to Collector Kanker and for counseling in compassionate appointment to the families of deceased teachers.
*कोरोना संक्रमण को रोकने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर कांकेर को एक लाख एक सौ ग्यारह रू.का आर्थिक सहयोग व 100 नग N 95 मास्क सौंपा तथा मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति में काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की मांग पर आश्वस्त किया*
*कांकेर :-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कांकेर ने जिले के विभिन्न विकास खंडों के* *शिक्षकों के द्वारा कोरोना संक्रमण से निधन हुए शिक्षकों की स्मृति में* *कोरोनावायरस रोकथाम हेतु कलेक्टर कांकेर को 1 लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रुपए का* *आर्थिक सहयोग राशि एव 100 नग N-95मास्क प्रदान किया !कलेक्टर ने जिले भर के शिक्षकों को उनके किए गए कार्यों के लिए आभार जताया व सभी शिक्षकों के द्वारा कांटेक्ट ट्रेसिंग सहित विभिन्न ड्यूटी का जिम्मेदारी के निर्वहन करने पर हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया संघ की मांग पर मृत* *शिक्षकों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति में पारदर्शिता पूर्वक काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना हेतु आश्वस्त भी किया, कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे कांकेर जिले की आम जनता के लिए संवेदनशीलता का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की सदस्यों ने कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण से निधन हुए 13 शिक्षकों स्वर्गीय केस लाल कौशल स्वर्गीय श्री अनूप देहारी, स्वर्गीय श्री रूपाल सिंह गोटा, स्वर्गीय श्री रितेश नेताम कोयलीबेड़ा ,स्वर्गीय श्रीमती रामेश्वरी मरकाम, स्वर्गीय श्री जैन सिंह मरकाम दुर्गुकोंडल, स्वर्गीय श्रीमती शशि सुरोजिया कांकेर,* *स्वर्गीय श्री राम जी कांगे, कमलेश मरकाम, भानूप्रतापपुर, स्वर्गीय श्री रविंद्र नाथ कुमेटी, स्वर्गीय श्री सियाराम हिचामी की स्मृति में* *जीवनदीप समिति कांकेर के नाम से कलेक्टर श्री चंदन कुमार को शिक्षकों से एकत्रित की गई राशि ₹101111 एवं100 नगN 95 मास्क समर्पित किया, ज्ञात हो कि इसके पूर्व कांकेर जिले के शिक्षकों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु विभिन्न डीडीओ के माध्यम से अपने एक दिवस का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया जा चुका है, इसके साथ ही जिले के शिक्षकों द्वारा ग्रामीण अंचलों में कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि इस हेतु किए जा रहे प्रयासों को गति मिल सके कलेक्टर कांकेर में छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों पर सिविल सर्जन कोविड-19 में कार्यरत समस्त डॉक्टर बीएमओ सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी अधिकारी कर्मचारियों का का आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की कान्केर जिले में बेहतरीन व्यवस्था होने पर कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त किया*
*जिले के समस्त शिक्षकों को उनके सेवा भाव व कोई नाइट ड्यूटी में कांट्रैक्ट ट्रेस, एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी कर रहे समस्त शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी पूरी तन्मयता के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु दायित्व कर्तव्य का निर्वहन किया जिसके कारण से हमारा जिला कोरोना संक्रमण की दर को नियंत्रित करने में सफल रहा छत्तीसगढ़ फीचर्स एसोसिएशन की प्रदेश संयोजक वाजिद खान ,प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी, जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, जिला सचिव संतोष जायसवाल ने कहा कि कांकेर जिले में जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण संक्रमण के रोकथाम हेतु कलेक्टर कांकेर के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है वह निश्चित ही सराहनीय है और जिसके कारण से कांकेर जिले में कोरोनावायरस की दर कम हुई है एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोरोना ड्यूटी में सेवारत चिकित्सक समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त किया कि शीघ्र ही हमारा जिला सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण से मुक्त होगा इस दौरान एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी निरंकार श्रीवास्तव वैभव मेश्राम जिला विधिक सलाहकार ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण नायक मनीष तिवारी गोरखनाथ ध्रुव मुकेश जैन राम भजन नेताम अनूप पूरबिया बोधन साहू किशोर विश्वकर्मा गोकर्ण प्रधान डॉक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा प्रदीप कुलदीप ब्लॉक अध्यक्ष बीपी ठाकुर, खमन नेताम ,धर्मराज कोरेटी आर एम राय, राजेंद्र खुडश्याम, डूमेंद्र साहू, गणेश रवानी उपस्थित रहे*