
कवर्धा,बोड़ला : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री निमितेश सिह के मार्गदर्शन में थाना बोड़ला द्वारा दिनांक 27.05.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक मोटर सायकल काले रंग का बिना नम्बर प्लेट का एवेन्जर बजाज में दो व्यक्ति सवार होकर अपने कब्जे में प्लास्टिक की बोरी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिये कवर्धा से बिझिया की ओर जाने वाले है कि मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर हमराह गवाहों के एन.एच-30 विक्की मोटर्स नाकाबंदी लगाकर उक्त मोटर सायकल में सवार व्यक्तियों को रोककर पूछा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 01. मुकेश उर्फ महाबली पिता नंदलाल झारिया उम्र 24 साल, 02.बिसाहू झारिया पिता छगन्ना उम्र 45 साल दोनों साकिनान मांगाबेली थाना बिझिया जिला मंडला (म.प्र.) बताये जिसके पास में रखे एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर 04 पैकेट गांजा जैसा मादक पदार्थ खांकी रंग के टेप से लिपटा हुआ पाया गया जिसका कुल वजन 20 किलो 500 ग्राम जिसका कुल किमत एक लाख दो हजार 500 रुपये एवं मोटर सायकल किमती 80,000रू. कुल जुमला किमती 1,82,500 को जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। प्रकरण में आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दिया जाकर प्रकरण अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना बोड़ला के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।