खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्यारहवी और बारहवी के छात्रों का कामर्स की कक्षाओं में प्रवेष प्रारंभ-डॉ. संतोश राय, The entry of students of class XI and XII into the classes of the comrades – Dr. Santosh Rai

भिलाई / कामर्स के क्षेत्र. में सर्व श्रेश्ठ संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में कक्षा 11वीं,12वीं, सी.ए, सी.एम.ए की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। विगत 20 वर्शों से कामर्स मे एक अलग पहचान बनाने वाली संस्था छात्रों को निरन्तर सेमीनार, कैरियर कांउसलिंग द्वारा प्रेरित कर इस कोविड-19 में भी निरन्तर मार्ग दर्षित करती है। संस्था के पास 11वीं, 12वीं के सभी विशय को प्रोफेषनल षिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। डॉ. संतोश राय जो स्वंय आज भी 12 घंटे की मैराथन क्लास लेते हैं। संस्था में प्रोफेषनल षिक्षकों की सषक्त टीम हैं जिसमें डॉ. मिट्टू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, पियूश जोषी प्रमुख है।
संस्था द्वारा आज छात्रों की जीवन शैली इस लॉकडाउन मे कैसे करें पढ़ाई, मनोबल गिरने न दें, गुस्से पर कैसे करें नियंत्रण, छोटी-छोटी बातों पर न चिड़चिड़ाये जैसे विशयों पर 29 मई एवं 30 मई को ऑनलाइन लाइव सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। संस्था 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए निरंतर प्रेरित करती है। क्योंकि 11वीं, 12वीं कामर्स का आधार होता है। डॉ. संतोश राय 11वीं, 12वीं के छात्रों को एकाउन्टस पढ़ाते हुए कहते है। 11वीं, 12वीं  का एकाउन्टस आधार है।

Related Articles

Back to top button