जोहार चेरिटेबल ट्रस्ट दुर्ग, कोरोना वारियर्स सम्मान एवं आइसोलेशन सेंटर समापन कार्यक्रम
दुर्ग। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में कोविड आइसोलेशन सेंटर का संचालन विगत एक माह से अधिक समय तक सफलतापूर्वक किया गया। इस अभियान के तहत यहां से 63 लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिला। यह कार्यक्रम में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, भिलाई जिलाध्यक्ष तुलसी साहू के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कोरोना मरीजो को ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए देलहीवेरी कंपनी द्वारा मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष 18 नग ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया गया और मंत्री जी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। जोहार ट्रस्ट द्वारा मंत्री जी के अशीर्वाद से एक 15 वर्षीय दिव्यांग बालिका को व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया जो कि निश्चित रूप से कि उसके जीवन मे नया सवेरा लाने का कार्य होगा।।जनसेवा की सोच और लोगो की सदैव सहायता करने का जज़्बा लिए कार्य करने वाले जोहार चैरिटेबल ट्रस्ट के अरुण सिंह सिसोदिया ने मंत्री जी के आदेश व सहयोग से एक आर्थिक रूप से कैंसर पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक मदद प्रदान किया गया जिससे उनका इलाज सुनिश्चित से हो सके।
जोहार चेरिटेबल ट्रस्ट दुर्ग का कार्य स्वरूप
(1) जोहार शब्द का तात्पर्य का “सबका कल्याण करने वाली प्रकृति की जय है।” अर्थात प्रकृति के प्रति सम्पूर्ण का भाव ही जोहर है।
(2) अपने नाम को सार्थक करते हुए जोहार चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 21 अप्रेल 2021 से होम आइसोलेशन सेंटर शुरुआत की जिसमे दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर व वैशाली नगर के अलावा दुर्ग शहर अहिवारा एवं अन्य राज्यों के सभी मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जोहार चेरिटेबल ट्रस्ट, दुर्ग द्वारा 63 मरीजों को निःशुल्क इलाज व भोजन प्रदान किया गया। इस सेंटर में 19 वर्ष से लेकर 94 वर्ष तक के मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौटे। जिसमें 53 मरीज रूप से स्वस्थ हुए और उन्हें डिसचार्ज किया गया। साथ ही 7 मरीजों को एम्बुलेंस के द्वारा अन्य अस्पताल में रेफेर किया गया। रेफेर कर अस्पताल प्रबंधन से बात कर उन्हें ऐडमिट कर उत्तम चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई ।
(3) आइसोलेशन सेन्टर में तीन पालियो में कार्य किया गया जिसमे सुबह, संध्या एवं रात्री में नर्सेस की उपस्थिति रहती थी। सुबह व शाम डॉक्टरों की उपस्थिति में निरंतर दिनभर में 6 से 8 विजिट राउंड मरीजों के बीच होते थे। जिसमें मरीजों की पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जाती थी, जिसमे की वाइटल भाप देना प्रॉपर मेडिकेशन, प्रॉपर डाइट चेक करना और ऑक्सिजन की जरूरत पड़ने पर उन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट देकर उसका मोनिटरिंग किया जाता था। सरकारी दवाइयों के अलावा मरीज की रिकवरी के लिए एमरजेंसी के टाइम पर प्राइवेट मेडिसिन भी जोहर चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराया जाता था।
इसके साथ ही कोरोना योद्धा सम्मान से भी डॉक्टर, नर्सेज, वोलेंटियर्स और स्वकच्छता कर्मियों को मंत्री जी देवेंद्र यादव व अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद इरफान खान, हेमंत बंजारे, अरुण श्रीवास्तव, अतुलचंद्र साहू, समाजसेवी अशोक गुप्ता, अपोलो कालेज से आशीष अग्रवाल, माशुभाई अस्मत आलम, शशि भूति, डिलेवरी लोगिस्टिक वीरेंद्र सतपति, राकेश मिश्रा, राजीव यादव, जिला महामंत्री मनीष जग्ज्ञासी, जिला प्रवक्ता राजेश शर्मा, जिला प्रवक्ता डी नारायण प्रेम साहू, एल्डरमेन सरसीज घोष, राजू पाल, रमेश पटेल, दिनेश पटेल, अल्बर्ट स्वीट, सुमित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, ब्लॉक 4 अध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर, ब्लॉक 3 अध्यक्ष राजवीर जी सिंह चैतन्य, सिंह सतीश रजक, विनोद गुप्ता, अवधेश यादव, प्रेम साहू, राहुल गुप्ता, बादल सिंह ठाकुर, आदित्य नारंग, शिबू मिर्ज़ा, दादू नागदेव, जावेद खान, के पी संतोष, सत्यप्रकाश, मोहित, सुनील साहू मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।
अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग के और आशीष अग्रवाल के विशेष सहयोग से ये सेंटर बेहतर ढंग से संचालित हो सका और संचालन में मुख्य रूप से राजीव यादव, राजू पाल और पूरी टीम का अहम योगदान रहा।