Uncategorized

बड़े आंदोलन के तैयारी में आक्रोशित किसान

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ सुहेला- विभागीय व शासकीय लापरवाही के कारण स्वीकृति के बावजूद लगभग तीन दशक से नहीं बन पाने वाले खपराडीह माइनर के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के उद्देश्य से भारतीय किसान संघ व किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में बीते रविवार को समीपस्थ ग्राम रवेली में प्रभावित सात गांव खपरडीह, रवेली, झिपन, पड़कीडीह, करही, अमेरी, पेंड्री और रावन के किसानों और जनप्रनिधियों का बैठक संपन्ना हुआ। जहां सालों के बाद भी नहर निर्माण शुरू नहीं होने पर चिंता के साथ आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना-प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से पूरा कराने का निर्णय लिया गया।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button