कोंडागांव: मंदिरों में चोरी करने वाले एक आरोपित सहित माल खरीदने वाले सोनार को भी किया गिरफ्तार
कोंडागांव। लगातार मंदिरों में चोरी करने वाले एक आरोपित सहित चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लेने की जानकारी सिटी कोतवाली द्वारा बुधवार को दी गई हैं।
मामले में कोंडागांव सिटी कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना कोण्डागांव क्षेत्र के मंदिरों से हो रहे चोरियों के संबंध में थाना कोण्डागांव में अपराध क्र 170/21, व 172/21 धारा 454, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीत की लगातार खोजबीन जारी थी। जिसके संबंध में बुधवार 26 मई को दंतेश्वरी बिहार कालोनी कोण्डागांव स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हुए चांदी के मुकुट चोरी व सरगीपाल पारा कोण्डागांव में स्थित शिव मंदिर में हुए चांदी के 02 नग छत्र के संबंध में मुखबीर से सूचना प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सुब्रत बराल पिता स्व. कृष्णचंद बराल उम्र 38 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने दिनांक 24.05.2021 को दंतेश्वरी बिहार कालोनी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट तथा उसी दिन सरगीपाल पारा स्थित शिव मंदिर से चांदी का 02 नग छत्र चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी के उक्त मुकुट व छत्र को गांधी चौक स्थित करणी ज्वेलर्स के संचालक सोनार हजारीलाल सोनी को बेचना बताने पर करणी ज्वेलर्स के संचालक हजारीलाल सोनी से उक्त चांदी का छत्र व मुकुट के संबंध में पूछताछ करने पर सुब्रत बराल के द्वारा दिनांक 24.05.2021 को बिक्री करने पर खरीदना स्वीकार किया है। आरोपी सुब्रत बराल को मंदिरों में चोरी करने व हजारी लाल सोनी को चोरी का माल खरीदने के आरोप में बुधवार 26 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना कोण्डागांव के थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उनि नरेन्द्र साहू, उनि भवानी सिंह चौहान, सउनि लोकेश्वर नाग, प्रआर 62 अजय बघेल के द्वारा संपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।