खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण के द्वारा झीरम घाटी मे शहीद कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, Tribute to the martyred Congress leaders in Jeeram Valley by Sevadal District Durg Rural

भिलाई / छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक  अरुण ताम्रकार जी एवं छत्तीसगढ़ यंगब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक विलियम बँसोड जी के दिशा-निर्देश पर, कांग्रेस सेवादल यंगब्रिगेड के प्रदेश महासचिव एवं बिलासपुर संभाग के प्रभारी पी उमेश राव जी के नेतृत्व में आज ग्राम पुरैना मे झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेताओं को याद कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस कार्यक्रम के संयोजक पी. उमेश राव रहे। कार्यक्रम में पी. लक्ष्मी नरसिम्हा जी ने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के इतिहास में आज के दिन को काले अक्षरों में लिखा जाएगा, यह छती ना केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अपितु समूचे भारतवर्ष के लिए बहुत बड़ा क्षति है। इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शीतल यादव ने कहा कि जीवन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं जो कभी नहीं बुलाई जा सकती उस घटनाओं में झीरम घाटी कांड है, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हमने ऐसे नेताओं को खोया है जिनका मुझसे अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे। कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण महिला अध्यक्षा सुश्री कुमारी ममता सोनी ने नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं को याद करते हुए कहा कि इस घटना ने सबको जंजोर कर रखा है ना केवल इसमें कांग्रेसी नेता अपीतु कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं सुरक्षा बलों की शहादत को भी याद करनी है। इस कार्यक्रम के संयोजक पी. उमेश कुमार ने भी उनकी शहादत को व्यर्थ ना जाने की बात कहकर उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पी लक्ष्मी नरसिम्हा, शीतल यादव, सुश्री ममता सोनी, पी उमेश कुमार, महेंद्र सिंह, पुरैना पार्षद भैरव सिंह सोनवानी, बलवीर सिंह, पी श्यामल राव, बाला रेड्डी, मन्नू सोनी, राजेश जंगम, सरिता जंगम, विष्णु कुमार बंजारे, राहुल परगनिया, युवराज कश्यप आदि की गरिमामय उपस्थिति रही है। कोविड-19 करोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए शासन और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए सभी ने सोशल डिस्टेंस में रहकर इस कार्यक्रम को संपूर्ण किया।

Related Articles

Back to top button