कलेक्टर के निर्देश पर 10 आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ आधार पंजीयन केन्द्रों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश 10 Aadhaar registration centers started on the instructions of the collectorInstructions to work at Aadhaar registration centers following the corona protocol

कलेक्टर के निर्देश पर 10 आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ
आधार पंजीयन केन्द्रों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश
नारायणपुर 25 मई 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों का आधार पंजीयन कर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए जिले में आधार पंजीयन शिविर स्थापित किये गये हैं। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जिले में लगाये गये लॉकडाउन के कारण इन आधार पंजीयन केन्द्रों को पुनः प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर श्री साहू ने ईडीएम कामरान खान को दिये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में बनाये गये 10 आधार पंजीयन केन्द्रों को प्रारंभ किया गया है, जिसमें गा्रम पंचायत कुकड़ाझोर, ओरछा, हलामीमुंजमेटा, भाटपाल, बेनूर, बड़गांव, नगर पालिका, स्टेट बैंक नारायणपुर और पोस्ट आफिस में शामिल है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि इन आधार पंजीयन केन्द्रों में कोरोना प्रोटाकाल का पालन करते हुए लोगों का आधार पंजीयन निःशुल्क किया जाये।