*नांदघाट थाना क्षेत्र में लूट का विचित्र मामला, राह चलते शिक्षक से मोबाईल के साथ सब्जी-तरकारी को भी ले उड़े लुटेरे, दोनों आरोपीगण गिरफ्तार*

बेमेतरा:- ज़िले के नांदघाट थाना क्षेत्र में राह चलते शिक्षक से मोबाईल लूटने का घटना प्रकाश में आ रहा है। जिसमे लुटेरों ने मोबाईल के साथ कटहल सरीखे सब्जी तरकारी तक को लूटकर पुलिस सहित क्षेत्रवासियों को काफी हैरान कर दिया।हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों को मोबाईल में साथ गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नांदघाट थाना क्षेत्र के गांव बेलटुकरी निवासी शिक्षक उदय पाल वर्मा अपने घरेलू कार्य ग्राम खेड़ा गया था, जहां से वापसी के दरमियान रात 10 बजे बेलटुकरी के रास्ते फोन में रिश्तेदार बात करते आने के दौरान बीच रास्ते ग्राम पटना काँपा के ईट भट्ठा के पास विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लोगों ने घेरकर उनसे मार्ग की जानकारी मांगी जिसमें स्वंय को शिवरीनारायण जाना बताया। फिर बातों ही बातों में उलझाकर मोबाइल मांग लिया और रख लिया। वही दूसरे आरोपी ने मेरे जेब मे रखे तीन हज़ार रुपये नगदी को निकाल कर रख लिया।इसके अलावा गाड़ी में मौजूद सब्जी तरकारी को भी लूट कर मारो नगर पंचायत की ओर भाग गया।जिसके पश्चात नांदघाट थाने में उक्त शिक्षक द्वारा घटना की शिकायत दर्ज कराई गई।जिसमे थाना नांदघाट में अपराध क्रमांक 169/2021 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त रिपोर्ट के आधार पर घटना के आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस की टीम को टेक्निकल टीम की मदद से आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली।जिसमे सन्देह के आधार पर मुंगेली ज़िला के पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम डिघोरा के दोनो आरोपियों में 19 वर्षीय राजाराम जांगड़े पिता बहादुर जांगड़े एवं 20 वर्षीय धनीराम पाटले पिता सुरुज पाटले को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपियों ने लूट की रकम व सब्जी कटहल को आपस मे बांट लेने बात कर लूट की घटना में शामिल होना कबूल की।जिसमे आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाइल व प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त की गई। इस सम्बंध में पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी धनीराम पाटले के विरूद्ध थाना बेरला में अप. क्र. 72/2020 धारा 363,366 भादवि तथा अप. क्र. 161/2020 धारा 363, 366 भादवि का पंजीबद्ध कर चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया है।इस कार्यवाही में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि अरविंद शर्मा, प्र. आर. मोहित चेलक, गोपाल ध्रुव, आरक्षक रविंद्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, ज्ञानेश्वर शुक्ला, पंचराम घोरबंधे, अजय बंजारे, रूपेन्द्र सिंह, भुषण सिंह, हीरालाल साहू, एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।