छत्तीसगढ़

2 विपत्तिग्रस्त परिवार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत2 विपत्ति परिवार को 50 हजारा की अर्थव्यवस्था

2 विपत्तिग्रस्त परिवार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

कवर्धा, 25 मई 2021। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कवर्धा द्वारा 2 विपत्तिग्रस्त परिवार को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृत दी गई है। सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम पेण्ड्रीतराई निवासी श्री कृष्णा कौशिक की कवर्धा थान खम्हरिया मार्ग मेंघर के पास अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारने से श्री कौशिक की मृत्यु हो जाने पर उनके निकटम वारिस निर्मला कौशिक को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है। इसी तरह कवर्धा तहसील के ग्राम दुबहा निवासी श्रीमती बती बाई पति श्री मनराखन साहू की 19 अगस्त 2020 को ग्राम धरमपुरा के पास अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मारने से श्रीमती बति बाई की मृत्यु हो जाने पर उनके निकटम वारिस श्री कुमार साहू को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।

Related Articles

Back to top button