छत्तीसगढ़

राजीव गांधी पुण्यतिथि पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन का सम्मान किया गया Anganwadi workers’ assistants and Mitanan were honored on the Rajiv Gandhi death anniversary

राजीव गांधी पुण्यतिथि पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन का सम्मान किया गया
अजय शर्मा जिला ब्यूरो एवं संभाग प्रमुख
शिवरीनारायण नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी द्वारा आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन का श्रीफल एवं साड़ी दे कर सम्मान किया गया इस कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों घर घर जाकर लोगों को सचेत कराया इनकी कार्य सराहनीय है श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी ने संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों का हौशाला बढ़ाया। यह कार्य नगर पंचायत शिवरीनारायण के सत्संग भवन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी प्रकार बाहर से आए हुए पिंडदान के लिए लोगों को लंच का फल फूल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। अंजनी मनोज तिवारी की यह कार्य सराहनीय रहा। ऐसे काम के लिए हमेशा अंजनी तिवारी आगे रहती है लोग उनकी प्रशंसा भी करते हैं। इसमें मुख्य रूप से अंजनी मनोज तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण, अर्जुन तिवारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी, सोलेश्वर चंद्राकर, मोतीलाल देवांगन गोरेलाल बर्मन रवि पांडे प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी सोमेश केसरवानी, रवि शेखर भारद्वाज छाया सांसद एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्रोहन दास महंत राजेंद्र यादव आदि बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button