Uncategorized

*भीषण गर्मी से गाँवो में जलस्तर की कमी से जवाब देने लगे हैंडपंप*

देवकर:- भीषण गर्मी के साथ गाँवो में जलस्तर की कमी के कारण हैंडपंप व तालाब जैसे जलस्त्रोत अभी से जवाब देने लग गए है।आलम यह है, कि देवकर परिक्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गर्मी के बढ़ते ही पानी व पेयजल का संकट गहरा सकता है। जिसके लिए कई ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह से तैयारियां भी नही है। परिणामस्वरूप पेयजलापूर्ति व अन्य जरूरत के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ सकता है। क्योंकि गौरतलब हो कि भीषण गर्मी में हर साल नदी-तालाब, नल, बोर, हैंडपंप जैसे प्राकृतिक व कृत्रिम साधनों में हर साल पानी के स्तर घटना आम बात है, जिससे पानी की समस्या दिखाई पड़ती है। चूंकि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते लोगों की वर्तमान परिस्थितियां काफी बिगड़ी हुई है, जिसमे पानी के लेवल डाउन व जलसंकट से समस्या और बढ़ सकती है।जिस पर लोगों को समय से पूर्व सावधान रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button