छत्तीसगढ़

मुख्य अतिथि देवेंद्र बहादुर सिंह ने जल आवर्धन का आनलाइन किया भूमिपूजन

मुख्य अतिथि देवेंद्र बहादुर सिंह ने जल आवर्धन का आनलाइन किया भूमिपूजन।
*पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने कहा नगर की जनता को 12 महीनो होगी पर्याप्त जल आपूर्ति*

बसना – 8.75 करोड़ से बनने वाले सिरको जल आवर्धन योजना का भूमिपूजन मुख्य अतिथि वनविकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से आन लाइन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित सम्पत अग्रवाल ,विधायक प्रतिनिधि श्री मंजीत सलूजा जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीतौकीर दानी इस्तियाक खैरानी जी जी जिला उपाध्यक्ष श्री तनवीर सईद जी पूर्व मंडी सदस्य और विजय साहू जी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने शिलालेख पट्टी का अनावरण कर भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न किया अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित सम्पत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का इस योजना हेतु आभार जताया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल में कहा की मेरे कार्यकाल में हम ने इस योजना की मांग की थी जिससे नगर की जनता को बारहो महीने पर्याप्त जल आपूर्ति हो सके जो अब साकार होने जा रहा है। हमारा हमेशा प्रयास रहा है और रहेगा की नगर की जनता को बिजली जल व स्वच्छता की व्यवस्था आसानी से मुहैया हो जाए। विधायक प्रतिनिधि मंजीत सलूजा ने कहा की इस योजना के प्रारंभ होने से जल आपूर्ति व्यवस्थित एवं सुगम होगी। कार्यक्रम का संचालन विवेक दास ने एवं आभार प्रदर्शन सी एम ओ अशोक कुमार शलामे ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उक्त कार्यक्रम में श्री गजेंद्र साहू जी अध्यक्ष नगर पंचायत बसना , उपाध्यक्ष श्री सुमित सम्पत अग्रवाल जी , श्री मंजीत सिंह सलूजा जी , श्री सम्पत अग्रवाल जी संस्थापक नीलांचल सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना , श्री तौकीर दानी जी , श्री इस्तियाक खैरानी जी , श्री तनवीर सईद जी , श्री विजय साहू जी , पार्षद श्री किशन सम्पत अग्रवाल जी , श्री डेनियल पीटर जी , श्री सोनू पवन सोनवानी जी , श्रीमती शहनाज अनीश धनानी जी , श्रीमती मुमताज आबिद खान जी , श्री महेंद्र सिंह अरोरा जी , श्रीमती रजिंदर डिंपल छाबड़ा जी , श्रीमती अमरीन इरफान गीगानी जी , सांसद प्रतिनिधि श्री कामेशबंजारा जी, सी एम ओ श्री अशोक सलामे जी , इंजीनियर श्री -भीष्म प्रधान जी , अधिवक्ता श्री शीत गुप्ता जी , श्री वीरेंद्र बघेल जी , श्री अमित सनाड जी , श्री दीपक यदु जी , श्री मोनू बंजारा जी , श्री विक्रम प्रकाश भरत सोना जी , श्री सुनील चौहान जी , श्री जुगेवर बाग जी, श्री खीरसागर निर्मलकर जी , श्री तरुण गढ़तिया जी सहित अंचल के वरिष्ठ जन नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button