Uncategorized

*गाँवो में खूब गुल हो रही बिजली, ग्रामीण परेशान व हलाकान*

*(हवा की ज़रा सी आहट व हलचल से गाँवो में विद्युत सेवा प्रभावित)*

बेमेतरा:- ज़िले के ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंखमिचौली आम बात हो गयी है।जिससे स्थिति यह है कि भीषण गर्मी में लोग बगैर बिजली के रहने को मजबूर हो रहे है। ज़रा सी हवा की आहट व बारिश से घण्टों भर से लेकर रातभर तक बिजली गुल हो रही है, जिससे ग्रामीण हताश व परेशान है, जबकि जिम्मेदार विद्युत विभाग के अफसर व कर्मचारी इस समस्या के प्रति जवाबदेह नही है। जिले के अधिकांश इलाको से बिजली अघोषित कटौती व बन्द की खबरे सामने आ रही है। जिसपर विद्युत विभाग पर भी सवालिया निशान उठ रहा है क्योंकि बढ़ते गर्मी के बीच लाईट बन्द होने से लोगों के ऐशो आराम पर खलल पड़ रहा है,लॉक डाउन में घर पर रह रहे लोग के लिए बिजली का किसी समय चले जाना किसी भयानक सपने से कम नही है, बिजली के गुल होते ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण टीवी, एसी, फ्रीज, कूलर, पंखा इत्यादि के सेवा पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। जिससे लोगों को गर्मी के कारण घरो से निकलने मज़बूर होना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button