छत्तीसगढ़
कोंडागांव: चेकपोस्ट पर कोविड ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के साथ की गई मारपीट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG_20210524_103622.jpg)
छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने की जल्द कार्यवाही की मांग
कोंडागांव। संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई कोंडागांव ने शिक्षकों से मारपीट की घटना के मामले में संघ की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले से सीमावर्ती ग्राम छिनारी क्षमतापुर के चेक पोस्ट में तैनात शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना बहुत निंदनीय है। लोगों को सुरक्षित रहने के लिए ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करना उपद्रव की श्रेणी में आता है। इन उपद्रवियों को सजा मिलनी चाहिए। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ उच्च अधिकारियों से मांग करता है कि तत्काल दोषियों की गिरफ्तारी हो। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा, इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।