Uncategorized

*छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा आपदा प्रबंधन कोष पूरे प्रदेशस्तरीय संचालित करने के लिए वर्चुअल बैठक मे बेमेतरा जिला से शामिल हुऐ:–पुरूषोत्तम यादव* *छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज द्वारा आपदा प्रबंधन कोष पूरे प्रदेशस्तरीय संचालित करने के लिए वर्चुअल बैठक मे बेमेतरा जिला से शामिल हुऐ:–पुरूषोत्तम यादव*

*बेमेतरा:-* छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के द्वारा विडिओ कांन्फ्रेंस के जरिए आपदा प्रबंधन कोष पूरे प्रदेश स्तर पर संचालित करने के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे बेमेतरा जिला से वर्चुअल रूप से पुरुषोत्तम यादव (बोरिया) बैठक मे शामिल हुऐ। बैठक मे समस्त प्रदेश,जिला,ब्लॉक, तहसील के पदाधिकारी और पूरे प्रदेशभर के झेरिया यादव बंधु एक दिवसीय वर्चुअल विडियो कान्फ्रेंस के जरिए जुडे रहे। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के द्वारा आपदा प्रबंधन कोष के जरिए कोरोना महामारी मे मृत्यु ,आकास्मिक मृत्यु ,गंभीर बीमारी ,प्रोत्साहित कार्य ,अन्य कार्य के लिए प्रदान करने आपदा प्रबंधन कोष को बनाया गया है जिसे संचालित करने के लिए प्रदेश नेतृत्व पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ जनो का सुझाव वर्चुअल रूप से प्राप्त हुआ है निश्चित रूप से सभी के सुझाव आपदा प्रबंधन कोष संचालित करने के लिए प्राप्त हुआ है जिससे समाजिक संगठन और भी मजबूत बनेगा। वर्चुअल विडिओ कांन्फ्रेंसिंग मे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री जगनीक यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय श्री भगत यादव जी प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष रायपुर शहर आदरणीय श्री सुंदरलाल यादव जी एंव समस्त जिलाध्यक्षगण,ब्लॉक,तहसील अध्यक्षगण, और समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button