Uncategorized
*पीले व आकर्षक गुच्छेदार फूलो से सुसज्जित होकर, गर्मी में क्षेत्रो की सुंदरता बढा रहा अमलताश के पेड़*
*(दुर्लभ पुष्प की खूबसूरती प्राकृतिक झूमर के रूप में विख्यात,औषधी में उपयोगी)*
बेमेतरा:- हरसाल की तरह गर्मी के सीजन में इनदिनों अमलतास के वृक्ष अपने गुच्छेदार आकर्षक फूलों से क्षेत्र की रौनक व खूबसूरती बढा रहे है, जिससे पेड़ पर झूमर की तरह लटके पुष्प के गुच्छ लोगों के लिये कौतुहल भी बन रहा है। क्योंकि एक ओर गर्मी अपनी चरम पर है वही ऐसे सीजन में फूलो का खिलना अच्छी बात है। गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अमलतास के वृक्ष में लगे फूल के गुच्छे को प्राकृतिक झूमर की संज्ञा देते है।जबकि इस वृक्ष के फलो का उपयोग औषधि के रुप में प्रयुक्त होता है।