छत्तीसगढ़

गांवों में सुविधा का अभाव, बढ़ रहा कोरोना का कहरः Lack of facilities in villages, Corona is on the rise

गांवों में सुविधा का अभाव, बढ़ रहा कोरोना का कहरः विकास मरकाम राज्यपाल को पत्र लिखकर बस्तर-सरगुजा संभाग में बेहतर सुविधा की मांग भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विकास मरकाम ने राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके को पत्र लिखकर मांग की है कि बस्तर और सरगुजा में कोरोना उन्मूलन को लेकर बेहतर कदम उठायें जाये। इन इलाकों में इलाज के अभाव में ग्रामीणों की लगातार मौतें हो रहीं है। इन इलाकों के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना की प्रांरभिक जांच भी नही हो रही है। प्रदेश सरकार जनजाति समाज के नाम पर केवल सियासत कर रही हैं। जिसके कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर-सरगुजा संभाग के प्राथमिक केन्द्रों में दवा का स्टॉक से लेकर बुनियादी सुविधा तक नहीं है। लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह से कोरोना के तीसरी लहर की चर्चा है । उससे पूर्व अनुसूचित क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा के लिये जरूरी कदम उठाना चाहिये लेकिन प्रदेश की सरकार पूरी तरह से नाकाम है। इन क्षेत्रों के ब्लाक मुख्यालयों में आवश्यकता के अनुसार सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जानी चाहिये। प्रदेशाध्यक्ष मरकाम ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में कोरोना से कारगर लड़ाई के लिये प्रदेश सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अनुसूचित क्षेत्रों में आईसीयू बेड सहित बच्चों के अस्पताल की सुविधा तत्काल मुहैय्या कराई जाये ताकि जनजाति समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पाये और कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button