ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांकेर (ग्रामीण) द्वारा भारत रत्न राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर द्वितीय दिवस 22 मई 2021को ग्राम बार देवरी जोन Village Bar Deori Zone on 2nd May 22, 2021, on the occasion of 30th death anniversary of Bharat Ratna Rajiv Gandhi by Block Congress Committee Kanker (Rural)

कांकेर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांकेर (ग्रामीण) द्वारा भारत रत्न राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर द्वितीय दिवस 22 मई 2021को ग्राम बार देवरी जोन-धनेली कन्हार में आवश्यक दवाइयों का किट वितरण कार्यक्रम उप स्वास्थ्य केंद्र धनेलीकन्हार के कर्मचारियों के सहयोग एवं कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों की सहभागिता में ग्राम वासियों को वितरण किया गया, साथ ही ग्राम वासियों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय ,सतर्कता व सावधानी बरतने के लिए एवं टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कांकेर (ग्रामीण) रोमनाथ जैन जी के साथ महेंद्र यादव, जोन प्रभारी कमोद हिरवानी सेक्टर प्रभारी सुभाष सलाम ,उमेश साहू, देवेंद्र साहू ,मौसम नागे व मनीष दीपक, टिकेश्वर नेताम ,उपसरपंच गोवर्धन नागेश ,सरवन धनेलीया यूनंद किशोर नायक, अभिराम पोटाई आदि उपस्थित थे।



