राशन सामग्री वितरण अभियान का संपत ने किया शुभारंभ Sampat launches ration content distribution campaign *

*राशन सामग्री वितरण अभियान का संपत ने किया शुभारंभ*
*नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने राशन वितरण कर जाना नगर वासियों का हाल चाल कोवीड नियमो का पालन करने की की अपील*
बसना -इस कोरोना काल में महामारी से लाखो लोग पीड़ित है। वही गरीब वर्ग बीमारी और लॉकडाउन से आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे है इस परिस्थिति को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार नीलांचल सेवा समिति के समर्थित नगर पंचायत बसना के जनप्रतिनिधियों में नगर पंचायत के अध्यक्ष गजेंद्र साहू उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल पार्षद किशन अग्रवाल डेनियल पीटर पवन सोनू सोनवानी विनीता पवन अग्रवाल द्वारा अपने वार्ड 2,3,4,6,11,12 में राहत स्वरूप राशन सामग्री का वितरण अभियान के तहत हर जरूरतमंद नागरिक तक राशन पहुंचाने इस वितरण अभियान का शुभारंभ नीलांचल सेवा समिति के प्रमुख और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल के हाथो से प्रारंभ करवा वार्ड वासियों को राशन वितरण करा कर अभियान की शुरुआत की गई । इस अवसर पर उपस्थित नगरवासियों से संपत अग्रवाल ने कोविड़ नियमो का पालन करने की अपील की।
क्रमानुसार नीलाचल जनप्रतिनिधियों ने अपने वार्ड में वितरण करवाना शुरू कर जल्द ही सभी पात्र हितग्राहियों तक राशन उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
उक्त वितरण अभियान में प्रमुख रूप से
श्री उत्तम बंजारा जी , शंकर नायक जी , नगर पंचायत की इंजीनियर श्री भीष्म प्रधान जी , वीरेंद्र बघेल एडवोकेट श्री शीत गुप्ता जी , श्री सुनील चौहान जी, श्री जुगेश्वर बाग जी , श्री खिरसागर तरुण गड़तिया और वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे ।