छत्तीसगढ़

संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के पावन मंच पर आॅनलाइन काव्यगोष्ठी Online poetry seminar on the sacred stage of Sanskar Sahitya Manch Chhattisgarh

 

*संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के पावन मंच पर आॅनलाइन काव्यगोष्ठी*

गत दिनांक 21 मई 2021 दिन शुक्रवार को संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ के व्हाट्सएप पटल पर मंच के जाने-माने कवि तेरस कैवर्त्य आँसू जी एवं गणपत देवदास जी के वैवाहिक वर्षगांठ के पावन अवसर पर आॅनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष धनीराम नंद मस्ताना जी ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गणपत देवदास जी एवं तेरस कैवर्त्य आँसू जी की गरिमामई उपस्थिति रही। भारतीय संस्कृति का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत शारदे वंदन से की गई, साथ ही धनीराम नंद जी ने अपनी मधुरिम आवाज से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
काव्यपाठ की शुरुआत सुकमोती चौहान रूचि जी एवं शंकर सिंह सिदार रत्नेश जी के संयुक्त संचालन में हुई जिसमें प्रथम काव्य आहुति शंकर सिंह सिदार रत्नेश जी ने दी। काव्यपाठ के अगले क्रम में क्रमशः धनीराम नंद मस्ताना जी सुकमोती चौहान रुचि जी डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर जी अनुषा सोना जी ललित रोमा भार जी मानक छत्तीसगढ़िया जी तेरस कैवर्त्य आँसू जी प्रेमचन्द साव प्रेम जी गणपत देवदास जी परमानन्द निषाद प्रिय जी एवं खीरसागर चौहान जी ने सुन्दर काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में गणपत देवदास जी एवं तेरस कैवर्त्य आँसू जी ने सफल आयोजन हेतु सभी साहित्यकारों को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में भविष्य में ऐसे ही सफल कार्यक्रम के आयोजन की कामना करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button