छत्तीसगढ़

अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आदेश जारी – 5 जून तक शिक्षा विभाग अनुकम्पा नियुक्ति पूर्ण करे

 

 

32 माह पहले 10 प्रतिशत पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का बंधन हुआ था शिथिल

 

15 दिवस में कार्यवाही करने डीपीआई ने सभी डीईओ को लिखा है पत्र

 

*अनुकंपा नियुक्ति हेतु 10% के सीमा बंधन को शिथिल करने का टीचर्स एसोसिएशन ने लगातार चलाया था अभियान*

 

*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक वजीद खान, प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी ,जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला जिला, सचिव संतोष जायसवाल, ने कहा कि तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु 10 प्रतिशत के सीमा बंधन को 31 मई 2022 तक के लिए शिथिल किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे हजारो पीड़ित परिवार को सेवा मिलेगी व परिवार ख़ुशहाल होंगे।*

 

*सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 10% के बंधन को शिथिल कर आदेश जारी कर दिया गया, इससे पहले ही शिक्षा विभाग के डीपीआई ने संवेदनापूर्वक सभी जिला शिक्षा अधिकारियो को आदेश जारी होते ही शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्देश जारी किया है, सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश व डीपीआई के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग की अनुकम्पा नियुक्ति आदेश 5 जून तक पूर्ण करने कहा है, साथ ही एसोसिएशन सभी जिला शिक्षा कार्यालय में भी शीघ्र आदेश जारी करने का पक्ष रखेगा।*

 

*एसोसिएशन विकासखंड अध्यक्ष बीपी ठाकुर कोयलीबेड़ा, सत्यनारायण नायक कांकेर, गोरखनाथ ध्रुव दुर्गुकोंडल, मनीष तिवारी चारामा ,प्रदीप कुलदीप नरहरपुर ,खम्मन नेताम अंतागढ़, धर्मराज कोरेटी भानुप्रतापपुर ने कहा है कि पंचायत/ननि संवर्ग के शिक्षकों की अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित 3400 मामले पर भी सरकार को टेट व डीएड को शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने नियम बनाना चाहिए।*

 

*ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा लगातार अनुकम्पा नियुक्ति का मांग किया जा रहा था, 13 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री जी, मुख्यसचिव जी व सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु 10 प्रतिशत के सीमा बंधन को शिथिल करने का मांग किया था, इसके अलावा ट्वीटर व फेसबुक में अभियान चलाकर तथा विधयकों व मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश भर के पदाधिकारी मांग को शासन तक पहुचाते रहे है, इसके साथ ही वर्तमान में प्रत्येक जिले व ब्लॉक् से भी अनुकम्पा नियुक्ति देने मांग शासन तक पहुँचाया गया था।*

 

*14 सितम्बर 2018 के बाद 10% की सीमा बंधन के कारण सैकड़ो प्रकरण सभी जिले में लंबित थे, अब 32 माह के इंतजार के बाद उन्हें नियुक्ति मिलेगी, राज्य के प्रत्येक जिला में क्रमशः अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरण एवं कोरोना संक्रमण से दिवंगत शिक्षकों की संख्यात्मक जानकारी निम्नानुसार है 👇*

 

*रायपुर संभाग में लंबित 103 एवं कोरोना से 169 कुल 272 है। जिसमें जिला रायपुर में 23 एवं 52 कुल 75 ; गरियाबंद 7 एवं 38 कुल 45 ; धमतरी 38 एवं 15 कुल 53 ; महासमुंद 14 एवं 26 कुल 40 ; बलौदाबाजार 21 एवं 38 कुल 59 की जानकारी है।*

 

*दुर्ग संभाग के अंतर्गत लंबित 102 एवं कोरोना से 121 कुल 223 है।जिसमें कबीरधाम में 18 एवं 11 कुल 29 ; बालोद 20 एवं 13 कुल 33 ; दुर्ग 27 एवं 41 कुल 68 ; बेमेतरा 14 एवं 10 कुल 24 ; राजनांदगांव 23 एवं 46 कुल 69 है।*

 

*बिलासपुर संभाग अंतर्गत लंबित 147 कोरोना से 78 कुल 225 है।जिसमें से बिलासपुर में 23 एवं 14 कुल 37 ; जांजगीर 15 एवं 12 कुल 27 ; सक्ति 6 एवं 14 कुल 20 ; गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 6 एवं 5 कुल 11 ; मुंगेली 18 एवं 3 कुल 21; रायगढ़ 44 एवं 28 कुल 72 ; कोरबा 35 एवं 2 कुल 37 है।*

 

*सरगुजा संभाग अंतर्गत लंबित 52 एवं कोरोना से 30 कुल 82 है। जिसमें से सरगुजा में 1 एवं 5 कुल 6 ; बलरामपुर 10 एवं 6 कुल 16 ; जशपुर 27 एवं 14 कुल 41 ; कोरिया 7 एवं 3 कुल 10 एवं सूरजपुर 7 एवं 2 कुल 9 है।*

 

*बस्तर संभाग अंतर्गत लंबित 121 एवं कोरोना से 34 कुल 155 की जानकारी है। जिसमें से बस्तर 30 एवं 2 कुल 32 ; कोंडागाँव 20 एवं 4 कुल 24 ; नारायणपुर 26 एवं 0 कुल 26 ; कांकेर 29 एवं 4 कुल 33 ; दंतेवाड़ा 3 एवं 0 कुल 3 ; बीजापुर 9 एवं 3 कुल 12 एवं सुकुमा 4 एवं 21 कुल 25 है।*

 

*शिक्षा विभाग के साथ ही सभी विभाग को पहल कर लगभग जिला पदाधिकारी डूमेंद्र साहू ,आर एम राय, भूषण जैन ,राजेंद्र खुडश्याम ,हेमंत श्रीवास्तव, डॉक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा गुलाब सोन सहित समस्त पदाधिकारियों ने कहा कि 1000 पीड़ित परिवार को नियुक्ति देते हुए शीघ्र राहत पहुंचाना चाहिए।*

*वजीद खान प्रदेश संयोजक*

*हेमेंद्र साहसी*

*प्रदेश महासचिव*

*स्वदेश शुक्ला जिला अध्यक्ष*

*संतोष जायसवाल जिला सचिव*

*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर*

मो. 9407674111

Related Articles

Back to top button