छत्तीसगढ़
जांजगीर में लॉकडाउन के 39 वें दिन 259 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले 8 की मौत 259 Corona positive patients found 8 dead on 39th day of lockdown in Janjgir
जांजगीर में लॉकडाउन के 39 वें दिन 259 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले 8 की मौत
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो चीफ
जांजगीर चांपा जिले में लॉक डाउन का आज 39 में दिन है मरीजों की संख्या में कमी आई है वही 8 मौतों के साथ जिले में आज कुल 259 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 51748 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें से 44600 36 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वही अब तक कुल 874 लोगों की मौत जिले में कोरोना की वजह से हुई है आज 22 मई 2021 को 637 लोगों की स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है आज की वर्तमान स्थिति में जिले में फूल 6238 मरीज एक्टिव हैं।