छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ Post Covid Care OPD started in District Hospital

जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ
नारायणपुर 22 मई 2021- जिले के कोविड-19 मरीजों का उपचार पश्चात् कुछ मरीजों में सांस लेने में कठिनाई, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण परिलक्षित हो रहें है। ऐसे कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलो अप और उक्त लक्षणों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय नारायणपुर में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ किया गया है। इन क्लीनिक में मरीजों के उपचार हेतु निम्नानुसार विशेषज्ञों/स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिनमें डॉ डी.बी.नाग ईएनटी विशेषज्ञ मोबाईल नंबर 94242-74432, डॉ. राजेन्द्र बिनकर शिशु रोग विशेषज्ञ मोबाईल नंबर 96917-06520, डॉ. लक्ष्मीनारायण वर्मा नेत्ररोग विशेषज्ञ मोबाईल नंबर 76470-54423, डॉ. प्रशांत गिरी मनोरोग चिकित्सक मोबाईल नंबर 75872-94572, डॉ. सोनारू राम पोटाई फिजियोथेरेपिस्ट मोबाईल नंबर 83191-58797 है। इसके अतिरिक्त कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे- अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी इत्यादि से संबंधित परामर्श एवं उपचार हेतु सप्ताह में 3 दिन जिला चिकित्सालय में ओ.पी.डी संचालन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button