छत्तीसगढ़

आज ग्राम रजिया में आगमन पश्चात गीत के माध्यम से मोहल्ले में शिक्षा संदेश

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तिल्दा- आज ग्राम रजिया में आगमन पश्चात गीत के माध्यम से मोहल्ले में शिक्षा संदेश यात्रा के बारे में बताया गया व पद यात्रियों के द्वारा घर – घर जा जाकर बैठक में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया ।
बैठक में आज अतिथियों के रूप में श्री परवेज सर जी , श्री नीरज सर जी , ग्राम रजिया के सरपंच महोदया श्रीमती लता वर्मा जी , P/S हेडमास्टर श्री केशव वर्मा जी , M/S हेडमास्टर श्री आर. के. देवांगन जी ,प्राथमिक शाला SMC अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी वर्मा जी ,माध्यमिक शाला SMC अध्यक्ष श्रीमती माधुरी वर्मा जी , जिला पंचायत सदस्य श्री धारेंद्र वर्मा जी एवं पामेश्वर वर्मा जी , भूतपूर्व सरपंच श्रीमती अनुराधा जी , समाजसेवी श्री टंक राम वर्मा जी ,अनुमानित 30 पालकगन व smc के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।
बैठक की शुरुवात लक्ष्मण भाई के द्वारा परिचय के साथ किया गया तत्पश्चात दीपक गोस्वामी भाई व परिधि मैम के द्वारा शिक्षा के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई आगे के चर्चा के लिए गौकरण वर्मा जी के द्वारा पालको व SMC सदस्यों से स्कूल में होने वाले बैठकों में किये जाने वाले चर्चा के बारे में बात की गई । जिसमें smc सदस्यों के द्वारा बैठक में निम्न बातों को लेकर चर्चा करने की बात कही गई :-
1) अनियमित बच्चों को नियमित करने को लेकर चर्चा ।
2) शाला त्यागी बच्चों को शाला में पुनः जोड़ने को लेकर चर्चा ।
3) मध्याह्न भोजन को लेकर चर्चा ।
4) बच्चों के शिक्षा को लेकर चर्चा ।
5) स्कूल के मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा ।
श्री अरुण सर जी के द्वारा शिक्षा संदेश यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि शाला में , शिक्षा के लिए पालको को जवाबदारी लेनी चाहिए । प्राथमिक स्तर शिक्षा का मूल आधार व उसकी नीव होती है अगर अभी ध्यान दिए तो आगे की पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण होगी हमे कुछ करने की जरूरत नही होगी वो बच्चों के आदतन बन जायेगा इस उद्देश्य में PRI सदस्यों को भी सक्रिय करना है पालको व समुदाय के माध्यम से जिससे कि उनके द्वारा भी ग्राम पंचायत व ग्राम सभा मे शिक्षा के बारे में चर्चा हो पाए ।
परवेज सर जी के द्वारा बच्चों के शिक्षा के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि बच्चों के पढ़ाई स्तर की जांच हम बिना पढाई किये भी कैसे कर सकते है , बच्चों को जोर जोर से पड़ने बोले अगर बिना अटके पढ़े तो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हो रही है व बच्चों की कॉपी जांच में right व wrong के चिन्ह के माध्यम से कर सकते है जिससे कि बच्चों व शिक्षको के मन मे पढ़ाई के लिए सक्रियता रहेगी । इस शिक्षा संदेश पद यात्रा तभी सफल हो सकता है जब आप इसे अमल करेंगे व सहयोग करेंगे । सरपंच महोदया जी के द्वारा इस शिक्षा संदेश पद यात्रा के लिए धन्यवाद दिया गया कि वो गांव में आकर लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक कर रहे है । हेडमास्टर जी के द्वारा smc सदस्य सक्रिय होने की बात कही गई व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही गई । PRI सदस्य के द्वारा बच्चों के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि बच्चों से किसी भी प्रकार से नशीली वस्तुए न मंगाए बच्चे को घर से ही पहली शिक्षा मिलती है । अंतिम में समाजसेवी टंक राम जी के द्वारा संस्कार व शिक्षा दोनों महत्वपूर्ण है के बारे में बताया गया शिक्षा देकर हम संस्कार नही दे पाए तो शिक्षा का कोई महत्व नही रह जायेगा।
रमेश कासा सर जी के द्वारा आभार प्रदर्शन कर सभा समाप्ती की घोषणा की गई सभा समाप्ती उपरान्त ग्रामवासियों के तरफ से भोजन की व्यवस्था की गई।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button