छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा जिले के 30 गांव में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगा कोविड टीका More than 90 per cent of the people in 30 villages of Janjgir-Champa district got Kovid vaccine,

जांजगीर-चांपा जिले के 30 गांव में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगा कोविड टीका,
जांजगीर-चांपा जिले के 30 गांव ऐसे हैं, जहां 90 प्रतिशत से अधिक लोगों का कोरोना का टीकाकारण हो चुका है। मैदानी विभागीय कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कोविड वायरस से बचने लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिले के विकासखंड के वे गांव जहां टीकाकरण का कार्य 90 फीसदी से अधिक किया जा चुका है ,इस प्रकार हैं- अकलतरा के ग्राम कापन, महमंदपुर, बलौदा के कुलीपोटा, बोकरेल कर्राभाठा, करमन्दा, कोलही देवरी, भाठादेही, पोच, नवगवा, बम्हनीडीह – चोरिया, ताल देवरी, नवागढ़ – अमोरा, भडेसर, करमन्दी, तेंदुभाठा, भादा, पचेड़ा, पामगढ़ – लोहर्सी, कोसा, सक्ति – जामपाली, जुड़गा, डभरा – कंवली, साराडीह, जैजैपुर विकास खंड के ग्राम – ओड़ेकरा, रायपुरा और मालखरोदा खंड के – छापोरा अमलीडीह ग्राम शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button