छत्तीसगढ़

राजीव गांधी न्याय योजना, किसानों के खिले चेहरे,राजीव गांधी न्याय योजना,किसानों के खिले चेहरे Rajiv Gandhi Justice Scheme,The blooming faces of the farmers,

राजीव गांधी न्याय योजना,
किसानों के खिले चेहरे,
गंगाराम खेती किसानी में उपयोग करेंगे इनपुट सब्सिडी की राशि,
जांजगीर-चांपा पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की हितेषी सरकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है। राजीव गांधी न्याय योजना ने किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने में मदद की है। राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से किसानों को खरीफ वर्ष 2020-21 के इनपुट सब्सिडी की पहली किस्त की राशि का भुगतान भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 21 मई को किया गया।
राशि मिलने जिले के किसानों के चेहरे खिल उठे। विकासखंड डभरा के ग्राम कवंलाझर के किसान श्री गंगाराम ने बताया कि उसकी 5 एकड़ कृषि भूमि है। उसने खरीफ वर्ष 20-21 में समर्थन मूल्य पर 75 क्विंटल धान बेचा था। राजीव गांधी किसान योजना के तहत उसे प्रथम किस्त की राशि 11,850 रुपये प्राप्त हुए हैं। वह इन पैसों से आगामी खरीफ वर्ष के लिए धान बीज, खाद आदि में खर्च करेंगे। इसके लिए उसे अब किसी साहूकार या अन्य किसी से उधार नहीं लेना पड़ेगा। वर्तमान में वे अपने खेत पर गेहूं की फसल लगाए हुए हैं। शासन की योजना से सिंचाई के लिए उसके खेत में दो समर्सिबल पंप भी लगाए हैं । मवेशियों की सुरक्षा के लिए कांटा तार से घेरा भी बनाया हुआ है। उसके परिवार में बुजुर्ग मां, पत्नी और दो बेटे हैं। बेटे सातवीं और आठवीं कक्षा में अध्यनरत है। वह किसानी की आमदनी से अपने घर परिवार का बेहतर परवरिश कर रहे हैं। उन्होंने राजीव गांधी न्याय योजना को किसान हितैषी बताते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।अजय शर्मा जिला ब्यूरो

Related Articles

Back to top button