कुण्डा ब्लॉक कांग्रेस कुण्डा ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया Kunda Block Congress Kunda celebrated the death anniversary of Rajiv Gandhi as Seva Divas

*कुण्डा न्यूज़–*
*कुण्डा ब्लॉक कांग्रेस कुण्डा ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया*
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी कैबिनेट मंत्री मो,अकबर भाई विधायक पंडरिया श्रीमति ममता मनोज चन्द्राकर जी एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम नीलू चन्द्रवंशी जी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुण्डा ने भारत रत्न भारत के छठवें प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की 30 वां पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुण्डा के अध्यक्ष उतरा दिवाकर के अगवाई में राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया स्व,श्री राजीव गांधी जी की तैलीय चित्र में माल्यार्पण कर गुलाल लगा पूजा अर्चना एवं श्रीफ़ल तोड़कर उनके पुण्यतिथि को सेवा दिवस मनाया गया इस अवसर पर कांग्रेसियों द्वारा जरुतमदो को मास्क सेनेटाइजर साबुन वितरित किया गया एवं कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु कोविड वैक्सीन लगवाने मास्क लगाने व हाथ को साबुन से धोते रहने व घर मे रहने की अपील की उक्त जागरूकता एवं मदद की पहल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कुण्डा उतरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस कुण्डा मिथलेश चन्द्राकर शाला विकास समिति कुण्डा हरचरण सिंह खनुजा जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजा, सरस्वती गोयल युवा नेता अजय चंद्राकर युवा नेता कांग्रेस जितेंद्र चन्द्राकर सूरज यादव उमेश चन्द्राकर विजय चन्द्राकर सुमितपा खनुजा यासीन खान जलेश चन्द्राकर मनोहर तोडे सोनू मेहरा के द्वारा किया गया
—————————————-
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कुण्डा एवं दामापुर में मास्क साबुन एवं सेनेटाइजर घर-घर जाकर किया*
—————————————-