छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा
कवर्धा। पीजी कालेज कवर्धा में बायोटेक्नोलॉजी की 27 मई और माइक्रोबायोलॉजी की 28 मई से ऑनलाइन के माध्यम प्रायोगिक परीक्षा आयोजित।

जीवन यादव,कवर्धा। बढ़ते महामारी को देखते हुए पूरे प्रदेश में सभी जगह ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। पीजी कॉलेज कवर्धा में बीएससी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की बायोटेकनोलॉजी और माइक्रोबायलॉजी की परीक्षाएं 27 मई से लेकर 30 मई तक आयोजित की गई है।
विदित हो कि महामारी को बढ़ते चैन के चलते ,इस वर्ष में एमएससी और सभी कक्षाओं की परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की गई थी। इसी तरह से बीएससी की तीनों कक्षाओं की परीक्षाएं को भी गूगल मिट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा मै रेगुलर स्टूडेंट के साथ साथ प्राइवेट स्टूडेंट की भी परीक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से ही ली जाएंगी।विभागीय प्रोफेसर की दी जानकारी
आयोजित प्रायोगिक ऑनलाइन की तारिक भी देख सकते है.जी का प्रकार है…….