छत्तीसगढ़

फल्ली तेल का दाम 2500 से पार कंही जमा खोरी वजह तो नहीं -अश्वनी यदु False oil prices exceeded 2500, the reason for the deposit is not lost – Ashwani Yadu

फल्ली तेल का दाम 2500 से पार कंही जमा खोरी वजह तो नहीं -अश्वनी यदु
कवर्धा – हर गृहणी के लिये सबसे आवश्यक सामाग्री में से एक रिफाइंड आयल जिसकी कीमत आसमान छु रही है सिर्फ कुछ माह पहले जो तीन 15 किलो वजन का 1200 रू.में मिलता था आज उसका दाम 2500 से ऊपर चला गया है जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु ने कहा की कोरोना ने आज हर इंसान की कमर तोड़ दी है महंगाई आसमान छु रही है मगर खाने पिने की सामानों में जिस तरह से काला बाज़ारी हो रही है ओ इंसानियत को शर्मसार कर रही है अब फल्ली तेल को ही लेलो ऐसी क्या वजह है जिसके कारण फल्ली तेल का दाम 2500 पार चला गया है आज गरीब किसान सोचने पर मजबूर हो गया है की सब्जी खायें या नहीं क्योकी जैसे तैसे करके गरीब मजदूर सब्जी तो खरीद लेता है लेकिन बिना तेल के सब्जी कैसे बनाये एक किलो तेल आज से 2-3 माह पहले 80 रू लीटर मिलता था ओ अब 160 रुपया मिल रहा है हालात ये है की गरीब मजदूर किसान को सब्जी खाने से पहले सोचना पड़ रहा है जबकि इतनी ज्यादा दाम बढ़ने की वजह समझ से परे है क्योंकि कच्चा माल का दाम तो उतना नहीं बढ़ा है की कीमत दोगुनी हो जाये कंही मुख्य वजह जमाखोरी तो नहीं राज्य सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकी ताकी गरीब किसान मजदूर के थाली तक सब्जी पहुंच सके

Related Articles

Back to top button