Uncategorized

*दाढी पुलिस की कार्यवाही शराब कोचियाओं पर लगातार पड़ रहा भारी, उड़तला में हाथ भट्टी से बना महुआ शराब जप्त*

*दाढ़ी:-* पुलिस अधीक्षक बेमेतरा/ दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- विमल कुमार बैस, डीएसपी- रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत बीते शुक्रवार को थाना दाढी पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम उडतला से मथानी जाने वाली रास्ते तालाब का पार में एक व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना दाढी स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी मोहन निषाद पिता रामबली निषाद उम्र 36 साल साकिन मथानी कला थाना पिपरिया जिला कबीरधाम के कब्जे से 02 सफेद रंग का 05 लीटर वाला प्लास्टिक का खाली डिब्बा जिसमें हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब का गंध आ रही थी एवं हरा रंग के बाटल में 500 ml महुवा शराब कीमती 200 रूपये एवं शराब बिक्री नगदी रकम 6670 रूपये कुल जुमला रकम 6870 रूपये को धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।

Related Articles

Back to top button