Uncategorized

*अकलवारा में देवकर चौकी पुलिस की रेड, नगदी व सट्टा पट्टी के साथ एक स्टोरिया धराया*

*देवकर:-* ज़िले भर के थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत विगत कल शुक्रवार को चौकी देवकर स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम अकलवारा का रहने वाला पवन साहू आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर चौकी देवकर स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। आरोपी पवन साहू पिता दुखितराम साहू उम्र 42 साल साकिन अकलवारा रा चौकी देवकर जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 530/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button