*बेमेतरा पुलिस द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अफसरों व पुलिसकर्मियों ने ली विभिन्न शपथ*

*बेमेतरा:-* आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज रक्षित केन्द्र बेमेतरा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ लिए। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा/ दिव्यांग पटेल ने आज रक्षित केन्द्र बेमेतरा परिसर में अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडने की भी शपथ लेते हैं।
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-विमल कुमार बैस, डीएसपी- रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा, रक्षित निरीक्षक- वैभव मिश्रा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक अजय सिन्हा, सउनि अम्रेन्द्र सिंह, सउनि मो.जहीर खान एवं रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे तथा समस्त थाना/चौकी /महिला सेल/अजाक एवं अन्य शाखा ईकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर शपथ ली गई।