विधानसभा क्षेत्र के भाजपाइयों ने एकजुटता से किया एकदिवसीय प्रदर्शन
(पूर्व विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में टूलकिट मामले को लेकर जताया विरोध पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने अपने घर के बाहर दिया धरना)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान में कांग्रेस के देशविरोधी साजिश टूलकिट एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ऊपर झूठे केस बनाने के विरोध में प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों द्वारा विरोधस्वरूप अपने घर के बाहर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल अपने गृहग्राम रेवे में साथ मे प्रकाश चंदेल,छोटू सिन्हा,रेवे बूथ अध्यक्ष राजू सिन्हा घर के बाहर धरना दिया। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य- पुष्पा साहू द्वारा गृहग्राम लेंजवारा में, बेरला मंडल अध्यक्ष-बलराम पटेल द्वारा गृहग्राम सुरुजपुरा में, महामंत्री- राजा साहू द्वारा गृहग्राम कठिया में, महामंत्री डोमेन्द्र राजपूत द्वारा गृहग्राम ठठिया में, वरिष्ठ नेता सुनील राजपूत द्वारा गृहग्राम परपोड़ा में, वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी द्वारा गृहग्राम देवरबीजा में, मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत द्वारा परपोड़ा में,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष -लता वर्मा द्वारा गृहनगर बेरला में, महिला मोर्चा मंडल-अध्यक्ष द्रोपती साहू द्वारा गृहग्राम देवादा में,पार्षद मानक चतुर्वेदी व शिवझड़ी सिन्हा द्वारा गृहनगर बेरला,सूंदर यादव द्वारा खमरिया में युवा नेता लालू साहू द्वारा सरदा, पुरुषोत्तम यादव द्वारा बोरिया में ऐसे लगभग प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ता ने धरना दिया।
चंदेल ने कहा कांग्रेस ने एक गुप्त दस्तावेज अपने कार्यकर्ताओं, समर्थक और बुद्धिजीवियों को भेज कर भारत को दुनिया भर में बदनाम करने,देश की छवि को खराब करने के लिए साजिश रची थी जो हाल के महीनों में सोशल मीडिया में जितना भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है,उनमें से अधिकांश इसी गुप्त दस्तावेज का हिस्सा थे,ऐसा साबित हुआ है इसके विरोध में हमारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर विरोध किया तो छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने डॉ रमन सिंह के ऊपर एफआईआर कराना शुरू कर दिया यदि ऐसा करना अपराध है तो केवल डॉ रमन सिंह के खिलाफ ही नही बल्कि हम सबके खिलाफ मुकदमा करे,हम सबको गिरफ्तार करे आगे चंदेल ने कहा कांग्रेस पार्टी की टूलकिट को देश की साख से खिलवाड़ करने वाली किट बताते हुए एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की देश को तोड़ने की कोशिशें बेनकाब होने की बात कही है।चंदेल ने कहा कि जहाँ एक तरफ देश मोदी जी के नेर्तृत्व में कोरोना को हराने में पूरी एकजुटता से लगा हुआ है तो वही दूसरी तरफ कोरोना संकट काल मे इस महामारी को लेकर भ्रम फैलाने और मोदी सरकार को बदनाम करने की कांग्रेस की एक बड़ी साजिश बेनकाब हुई है।लीक कांग्रेसी टूलकिट से देश को बदनाम करने की साजिश का भंडाफोड़ होने से लोग सकते में है।कांग्रेस राजनैतिक लाभ के लिए इतनी अंधी हो चुकी है कि इन्होंने धर्म कर्म को भी अपनी साजिश का हिस्सा बन लिया इनके टूलकिट कुंभ को सुप्रर स्प्रेडर के रूप में प्रचारित करने की बात की गई है ।ईद और कुंभ की तुलना कर धर्म को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस ने की।दूसरी ओर राज्य के कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा एफआईआर शराब कमीशन मैच असम चुनाव में व्यस्त की जगह अगर बेड, ऑक्सीजन, वैक्सीन पर देने के जरूरत है। पर यहाँ राज्य सरकार सत्ता के मद में चूर कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारों में पुलिस प्रशाशन पर दबाव की घृणित राजनीति कर रही है।