कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस द्वारा 04 सटोरियों को नगदी रकम व मोबाइल सहित गिरफ्तार करने का मामला शुक्रवार को उजागर किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के आदेश पर जिले में जुआ-सट्टा कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यवाही में गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा शहर कोण्डागांव में दबिश देकर आरोपीगण (01) ध्रुवा विश्वास पिता नोनी गोपाल विश्वास साकिन डीएनके कालोनी (02) कामिनी बघेल निवासी तहसीलपारा (03) विमल मजुमदार निवासी डीएनके कॉलोनी (04) मनीदास मानीकपुरी निवासी डीएनके कॉलोनी के द्वारा मोबाईल व सट्टा पर्ची के द्वारा जुआ खिलाते पाये जाने व उनके कब्जे से कुल नगदी रकम 5,740 रूपये, 02 नग मोबाइल कीमत 12000 रूपये व 04 पेन, तथा 42 नग सट्टा पर्ची जप्त कर 04 प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर, उनि भवानी सिंह चौहान, नमिता टेकाम, सउनि लोकेश्वर नाग, प्रआर अजय बघेल, आर राजेश नाग, आर अरूण मण्डावी, मआर ममता प्रधान के द्वारा संपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
http://sabkasandesh.com/archives/114675