भारतरत्न स्व राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर NSUI द्वारा मास्क वितरण कर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया People were made aware to get the vaccine distributed by the NSUI on the death anniversary of Bharat Ratna self Rajiv Gandhiji by distributing masks *

*भारतरत्न स्व राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर NSUI द्वारा मास्क वितरण कर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया*
अजय शर्मा जिला ब्यूरो
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देशानुसार जांजगीर जिले में मास्क वितरण कर लोगो को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें यह भी समझाया गया कि टीका लगवाने से कोई नुकसान नही है अफवाहों में ध्यान न देवे टिका अवश्य लगवाये ,स्वर्गीय राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि बलिदान दिवस के अवसर पर नगर एवं ग्रामों में एनएसयूआई के सदस्यों के द्वारा मोहल्ले में जाकर मास्क वितरण किया गया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने कहा भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी संचार क्रांति के प्रणेता थे उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में प्रथम नींव रखी थी सभी जनों को मास्क वितरण कर उनकी सुरक्षा कर ही हम स्व राजीव गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार सिंह ने कहा स्व राजीव गांधी जी सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे उनसे युवाओं में ऊर्जा का संचार हुवा आज जो भी बड़ी बड़ी कंपनी जो हम देख रहे है वो स्व राजीव गांधी की देन हैं
NSUI के द्वारा अकलतरा नगर के वार्ड नं 10,11 में अर्पित देवांगन, वार्ड न 9 में आदित्य सिंह चौहान, वार्ड नं 12,13में जयदीप सिंह बैस, वार्ड नं 17 में स्वपनिल सिंह एवं देवेंद्र तिवारी, वार्ड नं 18,19 में मूलचंद देवांगन भोला साहू, वार्ड नं 13 14 में अभिजीत सोनवानी वार्ड नं 5,6 में ऐफाज मेमन, वार्ड नं 20 एवं तरौद में वार्ड नं 15 में अमित कुमार यादव, राज कुमार सिंह, नरियरा में सुशांत निर्मलकर, किशन निर्मलकर तिलई में मुकेश कौशिक, बनांहिल में रोहन शर्मा, पोड़ीदलहा में शिवेंद्र सिंह, किरारी में उत्तम कश्यप,कापन में कुलदीप यादव, परसाहि में प्रमोद कुमार, लटिया में हर्षराज सिंह, सांकर में दीपक साहू, सोनसरी में आकाश सिंह एवं दर्शन सारथी के द्वारा मास्क वितरण किया गया