छत्तीसगढ़

स्काउट व गाइड जिले को मिला प्रशिक्षण वर्चुअल Virtual scouts and guides received training

स्काउट व गाइड जिले को मिला प्रशिक्षण वर्चुअल
अजय शर्मा जिला ब्यूरो वह संभाग प्रमुख
जांजगीर स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर एवम् गाइडर का एक दिवसीय जिला स्तरीय वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ प्रशिक्षण शिविर में शैक्षणिक जिला जांजगीर के सभी 5 विकास खंड से 35 प्रशिक्षणार्थी भाग लिए प्रशिक्षण का प्रारंभ स्काउट परंपरा के अनुसार प्रार्थना से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य बताएं राज्य की ओर से प्रशिक्षण दिलीप पटेल ने इस प्रशिक्षण के लिए निर्धारित बिंदु मेंबर शिप ग्रोथ ओ वाई एम एस मैं पंजीयन गूगल फार्मर नेशनल वारियर्स गूगल फार्मर राज्य में कोरोना जागरूकता वडाली स्तर विकासखंड स्तर जिला स्तर पर किए गए कुरौना जागरूकता हुआ सेवा कार्य का रिपोर्ट देना विषय पर बहुत सरल एवं अच्छे ढंग से प्रशिक्षण उपरांत शंका समाधान किए इस प्रशिक्षण से स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउतर गाइडर का राष्ट्रीय स्तर पर यूनिसेफ के माध्यम से पंजीयन होगा पंजीयन के अभाव में कोई भी स्काउट गाइड इस काउंटर गाइडर किसी भी स्काउटिंग गाइडिंग के गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएगा पूर्णा वारियर सेवा कार्य का आंकलन इसी गूगल पंजीयन के माध्यम से होगा कार्यक्रम का संचालन मोहन कौशिक जिला संगठन आयुक्त स्काउट वह आभार प्रदर्शन सुमनलता यादव जिला संगठन आयुक्त द्वारा किया गया प्रशिक्षण में हेमंत यादव मोरध्वज पूरन पटेल उमा महोबिया संजय यादव धन मत महंत अनिल सिदार हरी शंकर वर्मा मधु नामदेव तरुण कुमार साहू रोवन अमर दास अभिषेक कुमार विकास निर्मलकर विकास अंचल रोशन कुमार के अलावा समीक्षा साव पायल पटेल अभय दुबे सुनीता देवांगन पुष्पा पटेल दुर्गेश अमर आदि भाग लिए।

Related Articles

Back to top button