कबीर जयंती पर मांस बिक्री प्रतिबंधित, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ में कबीर जयंती के दिन मांस बिक्री नहीं होगी। राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कबीर जयंती के दिन पशुवध गृहों और मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखने के संबंध में आदेश शुक्रवार को जारी किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कबीर जयंती के दिन मांस बिक्री प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के परिपालन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने यह आदेश जारी किया है। आदेश के तहत इस वर्ष आगामी 17 जून सोमवार को कबीर जयंती के अवसर पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृहों और मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किया गया है।
प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों, नगर पालिक निगम के आयुक्तों और नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117