Uncategorized
*हाथ भट्टी से बना 10 लीटर महुआ की शराब नांदघाट पुलिस ने पकड़ा*

*बेमतरा:-* नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुवा में पुलिस की कार्यवाही से 1 व्यक्ति की दस लीटर अवैध शराब के साथ धरदबोचा गया है। जिसमे जानकारी के अनुसार ग्राम तेंदुआ के टीकाराम वर्मा अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु इरखा है कि सूचना पर थाना नांदघाट स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी टीकाराम वर्मा पिता रामदुलार वर्मा उम्र 55 साल साकिन तेन्दुवा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के कब्जे से 02 प्लास्टिक की पीला एवं लाल रंग की जरकीन में 5-5 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती करीबन 2,500/- रूपये को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।