Uncategorized
*नवकेशा के दीपेश को दसवीं में मिला 557 अंक, शुभचिंतकों ने दी बधाई*

*देवकर:-* देवकर समीपवर्ती ग्राम नवकेशा के दसवीं अध्ययनरत छात्र दीपेश कुमार ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 557 अंकों के साथ स्कूल में फर्स्ट डिवीजन लाकर संस्था सहित गांव का नाम रौशन की है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने बढ़ाई देकर कामिनी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।